छपरा , अक्टूबर 08 -- बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की आपसी विवाद के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मंगलवार की देर रात को समशुद्दीनपुर गांव निवासी बीरबल राय का पुत्र मनोज राय (50) देशी शराब पीने के लिए गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पास गया था, जहां देशी शराब विक्रेता राजमोहन नट ने मात्र 20 रुपया के लिए हुए विवाद में उसे गोली मार दी।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मनोज को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अपराधी राजमोहन नट की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित