छपरा , नवम्बर 27 -- बिहार में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात घर में सो रहे एक वृद्ध की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रेवाड़ी मठिया गांव निवासी आशीष राय (80) अपने घर के निचले तल्ले के एक कमरे में सो रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य घर के उपर बने कमरे में थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।

गोली की आवाज सुनकर परिजनो के नीचे उतरने से पहले ही अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले।

घटना की सूचना मिलने पर एकमा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित