छपरा , दिसंबर 27 -- बिहार में सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के बढ़ेया गांव निवासी ब्रजकिशोर महतो का पुत्र सचिन कुमार महतो (22) अपने एक अन्य साथी के साथ शुक्रवार की देर शाम को मोटरसाइकिल से चेतन छपरा जा रहा था। इसी दौरान हरपुर - चेतन छपरा मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण दोनों घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान सचिन कुमार महतो की मौत रास्ते में हो गई।इस दुर्घटना में घायल दूसरे व्यक्ति को सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित