छपरा , अक्टूबर 23 -- बिहार में सारण जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को परसा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक वाहन से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद करने के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। सारण के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने सगुनी नहर के समीप एक कार से 216 लीटर विदेशी शराब बरामद की है।जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 259200 रूपए है।
उन्होंने बताया कि कार पर सवार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी सोनू मांझी तथा रिविलगंज थाना क्षेत्र निवासी अनीश कुमार को गिरफ्तार कर उन्हें बिहार मघनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित