छपरा , जनवरी 06 -- बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को 29 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस और नशा विनाशक टीम ने सूचना के आधार पर नयका नयका टोला गांव निवासी जय प्रकाश उर्फ पप्पू के घर पर छापा मारकर 06 किलो 800 ग्राम तथा एक महिला अभियुक्त के घर से 22 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया।

सूत्रों ने बताया कि मुख्य अभियुक्त जय प्रकाश उर्फ पप्पू के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और नशा अधिनियम की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद पुलिस अन्य कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित