छपरा , अक्टूबर 06 -- बिहार में सारण जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त रिविलगंज थाना के प्रभारी सुजीत कुमार को निलंबित करते हुए उनसे सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष को शिकायत मिल रही थी कि रिविलगंज के थाना प्रभारी बालू के अवैध कारोबार में परिवहन, भंडारण एवं बिक्री के कारोबार की सूचना मिलने पर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1 से कराने तथा जांच में सत्यता प्रमाणित होने पर थाना प्रभारी को निलंबित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित