छपरा , दिसंबर 09 -- बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हुयी मारपीट में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि 01 दिसंबर को रसौली शनिचरा स्थान गांव निवासी दरोगा साह (60) को उसके पट्टीदारों ने आपसी विवाद में पीट-पीट कर घायल कर दिया था। दरोगा साह की चिकित्सा सदर अस्पताल छपरा में की जा रही थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में मृतक के परिजनों से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित