छपरा , अक्टूबर 23 -- बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने अपने चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि असोंइयां गांव में शौच जाने को लेकर महिलाओं के बीच विवाद हो गया। इसके बाद घर के पुरुष सदस्यों के बीच मारपीट और चाकू बाजी की घटना हो गई। इस दौरान झूलन साह ने अपने चाचा शम्भू साह और और उसके पुत्र संजीत साह पर चाकू से हमला कर दिया गया। जिसके कारण दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने शम्भू साह को मृत घोषित कर दिया जबकि संजीत साह को प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित