छपरा, सितंबर 25 -- बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी को ट्रक चालक से अवैध वसूली करने के मामले में बर्खास्त कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि वर्ष 2025 के जनवरी माह में जलालपुर थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी सूचित पाल का सोशल मीडिया पर ट्रक चालक से अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल होने पर उसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय से कराने का आदेश देने के साथ ही उसे निलंबित कर दिया गया था।
सूत्रों ने बताया कि आरोप की सत्यता प्रमाणित होने पर पुलिस अधीक्षक ने उक्त पुलिस कर्मी को सेवा से बर्खास्त करने का प्रस्ताव सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक से किया था, जहां से अनुमोदन मिलने पर पुलिस कर्मी सूचित पाल को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित