छपरा , अक्टूबर 02 -- बिहार में सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने कार पर सवार एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी तथा एक अन्य को घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जलालपुर चौक के समीप अपराधियों ने कार पर सवार एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी तथा एक अन्य को घायल कर दिया।मृतक की पहचान खरीदहा गांव निवासी विनोद पांडेय के पुत्र राहुल पांडेय(38) के रूप में की गयी है। घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये पटना भेज दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित