छपरा , अक्टूबर 09 -- उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर सारण जिले के सिताब दियारा में उपस्थित होंगे।
सारण के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरूवार को यहां बताया कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह 11 अक्टूबर के अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री कृष्णन पूर्वाह्न 11.50 बजे उनके जन्मस्थान सिताब दियारा पहुंच कर उनके पैतृक आवास का अवलोकन करेंगे। वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे तथा लोकनायक स्मृति भवन सह पुस्तकालय का भी अवलोकन करेंगे।
श्री कुमार ने बताया कि लगभग 45 मिनट तक यहां रुकने के बाद उपराष्ट्रपति अपराह्न 12:35 बजे पटना के लिये प्रस्थान करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित