छपरा , दिसम्बर 23 -- बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि मुख्य पथ पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में कार में सवार गौरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी स्व. बच्चा प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार(25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के साथ ही घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित