छपरा , नवंबर 10 -- बिहार में सारण जिले के अकिलपुर थाना क्षेत्र में एक मकान की छत गिर जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दबकर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार की देर रात मानस गांव निवासी बब्लू खान के मकान की छत गिर गयी। इस घटना में घर में सो रहे पांच लोग घायल हो गये।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी पांच लोगों को इलाज के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान बब्लू खान (32), उसकी पत्नी रौशन खातून (30), पुत्री रुकसार (12), चांदनी कुमारी (02) और पुत्र मोहम्मद चांद (10) के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित