छपरा , जनवरी 07 -- बिहार के सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक, शराब और हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि साइबर पुलिस उपाधीक्षक चंद्रभूषण, यातायात पुलिस उपाधीक्षक संतोष एवं प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक दानिश रहीम के नेतृत्व में पुलिस बल ने दहियांवा दरगाह मुहल्ला निवासी राजेंद्र राय, शत्रुघन राय एवं राजू राय के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान स्मैक,विदेशी शराब, देशी शराब 05 लाख 01 हजार रुपया , एक देशी कट्टा,01 चाकू,38 मोबाइल फोन,08 ब्लूटूथ डिवाइस बरामद किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मौके से पुलिस ने एक व्यक्ति लखन राय को गिरफ्तार किया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित