बैतूल , अक्टूबर 16 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले स्थित सारणी स्थित सतपुड़ा थर्मल पावर स्टेशन में डिस्मेंटलिंग कार्य के दौरान एक मजदूर छत से नीचे गिर गया।

सूत्रों के अनुसार पुराने कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) की छत पर काम करते समय मजदूर दुर्गेश कल शाम नीचे गिर गया, जिससे उसके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उसे तुरंत बैतूल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पावर स्टेशन में 660 मेगावाट की नई यूनिट लगाने के लिए पुराने सीएचपी को हटाने का काम मुंबई की एक निजी कंपनी को सौंपा गया है। बुधवार को जब दुर्गेश छत पर लगे प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा था, तभी उसका पैर एक जर्जर प्लेट में फंस गया और संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया।

वहीं, कंपनी के प्रतिनिधि विजय मालवीय ने दावा किया कि मजदूर चक्कर आने की वजह से गिरा था। उन्होंने कहा कि कार्य स्थल पर सभी सुरक्षा मानक अपनाए जा रहे हैं और सेफ्टी ऑफिसर की मौजूदगी में ही काम हो रहा है। हादसे के बाद घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित