बैतूल , अक्टूबर 27 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी नगर के शिक्षक शैलेश चौधरी का 25 वर्षों से देखा गया सपना पूरा हो गया।
उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के सीजन 17 में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का गौरव हासिल किया है।
श्री चौधरी ने बताया कि वे वर्ष 2000 से लगातार केबीसी में चयन के लिए प्रयासरत थे। आखिरकार दशहरे के दिन केबीसी टीम से आया कॉल उनके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। चयन प्रक्रिया के सभी चरण पार कर वे मुंबई पहुंचे और फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉट सीट तक पहुंचे।
उन्होंने बताया कि श्री बच्चन के सामने बैठकर बातचीत करना जीवन का सबसे यादगार पल रहा। शो के दौरान उनकी पत्नी साधना चौधरी भी मौजूद थीं। दोनों ने अपने जीवन के कई प्रेरणादायक किस्से साझा किए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित