छपरा , जनवरी 10 -- बिहार में सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात को सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि अरिआव के टोला निवासी दिलीप राम का पुत्र करण कुमार राम (18) और श्याम नारायण राम का पुत्र हेम नारायण राम (24) देर रात मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान गंजपर गांव के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित