छपरा , अक्टूबर 15 -- बिहार में सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह सड़क दुघर्टना में लगभग दो दर्जन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) के जवान घायल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि चुनाव कार्य के मद्देनजर सीआईएसएफ के जवान एक बस में सवार होकर सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 531 पर पाण्डेय छपरा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक डम्फर ने उनकी बस को टक्कर मार दिया। जिसके कारण बस में सवार लगभग दो दर्जन जवान घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित