छपरा , दिसंबर 07 -- बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान रविवार को पटना में मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि धनी छपरा गांव निवासी अनिरुद्ध चौधरी अपने दुकान के लिये चीनी और चायपत्ती खरीद कर शनिवार की देर शाम वापस लौट रहा था। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ई- रिक्शा चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह घायल हो गया। इलाज के लिये परिजन उसको लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिये पटना भेज दिया। पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है।

ई- रिक्शा चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला है। पुलिस ई- रिक्शा जब्त कर थाना ले आयी है और रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित