छपरा , जनवरी 05 -- बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में चोरी हुई मूर्ति के मामले में सारण के पुलिस अधीक्षक(एसपी) डॉ कुमार आशीष ने गश्ती में लापरवाही बरतने के आरोप में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक जितेन्द्र चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक स्वयं ही घटना स्थल पर पहुंच और मामले की जांच करने के बाद मशरक के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सुधांशु के नेतृत्व में विशेष कार्य बल का गठन किया और इस मामले में चोरी के दिन गश्ती में लापरवाही करने के कारण सहायक अवर निरीक्षक जितेन्द्र चौधरी को निलंबित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित