छपरा, 21 अक्टूबर ((वार्ता) बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में मंगलवार को अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब बरामद करने के साथ ही एक कारोबारी के घर को सील किया गया।
सारण के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज यहां बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पदाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में मघनिषेद विभाग, केंद्रीय सुरक्षा बल तथा स्थानीय पुलिस की टीम ने सिकटी भीखम गांव के बड़की मुशहरी पश्चिम टोला में छापेमारी कर 2110 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया।
श्री कुमार ने बताया कि सिकटी भीखन में एक अवैध कारोबारी के घर को सील किया गया है। इस छापेमारी के आधार पर मशरक थाने में दो अलग अलग प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन से स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि मद्य निषेध के अनुपालन में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और इस तरह की छापेमारी लगातार चलाई जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सारण, सहायक आयुक्त मद्य निषेध सारण, पुलिस उपाधीक्षक मशरक सहित कई मद्य निषेध, जिला पुलिस तथा अर्द्ध सैनिक बल के जवान शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित