छपरा , जनवरी 27 -- बिहार में सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को पानी में डूब जाने से दो सहेलियों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भदरिया गांव निवासी धर्मनाथ महतो की पुत्री प्रियंका कुमारी(19) एवं विश्वनाथ महतो की पुत्री सिंकी कुमारी(18) अपने खेत में पटवन के बाद हाथ-पैर धोने के लिए पास के चंवर में पहुंची थी। वहां जेसीबी मशीन से खोदे गए गड्ढे में प्रियंका कुमारी का पैस फिसल गया, जिसे बचाने पहुंची उसकी सहेली सिंकी कुमारी भी गड्ढे में गिर गई। जिसके बाद पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को गड्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस इस मामले में मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित