छपरा , अक्टूबर 01 -- झारखंड के पलामू जिले से एक माह पूर्व चोरी हुई मादा हाथी 'जायमाल' को पुलिस ने बिहार के सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है।
पुलिस को यह सफलता तकनीकी अनुसंधान और लोकेशन ट्रेसिंग डिवाइस के माध्यम से मिली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने 12 सितंबर को पलामू जिले के मोदिनी नगर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि मिर्जापुर जिले के कछुआ थाना क्षेत्र के तिलनगगंज गांव निवासी मुन्ना पांडेय, चुनार जनपद के मेडिया गांव निवासी मन्ना पाठक और जिगना जनपद के बघेरा कला गांव निवासी तारकेश्वर नाथ तिवारी ने मिलकर उनकी मादा हाथी चोरी कर ली।
जांच के क्रम में पुलिस को लोकेशन ट्रेस मशीन से प्राप्त संकेतों और आसूचना के आधार पर सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव में छापेमारी की। यहां स्थानीय निवासी गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु के घर से हाथी 'जायमाल' को बरामद कर लिया गया।
पूछताछ में गोरख सिंह ने स्वीकार किया कि वह इस चोरी की साजिश में शामिल था। उसने बताया कि मादा हाथी की कुल कीमत 40 लाख रुपये तय की गई थी, जिसमें से उसने अपने तीनों साथियों को 27 लाख रुपये देकर हाथी को अपने पास रख लिया था।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किये जा रहे हैं और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित