छपरा , अक्टूबर 18 -- बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में सारण जिले में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद आज शनिवार को नामांकन पत्र की जांच के उपरांत जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में कुल 109 नामांकन पत्र सहीं पाये गये है।
सारण के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज यहां बताया कि सारण जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र से 133 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसकी जांच चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक के समक्ष की गई।
जांच के बाद जिले के एकमा विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 पर्चों में एक भी नामांकन रद्द नहीं किया गया। मांझी विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 में 03 नामांकन रद्द किये गये, बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 में 03 नामांकन रद्द किये गये, तरैयां विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 में कोई नामांकन रद्द नहीं किया गया, मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 में 04 नामांकन रद्द किये गये, छपरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 16 में 06 नामांकन रद्द किये गये, गरखा विधानसभा क्षेत्र में कुल 16 में 02 नामांकन रद्द किये गये, अमनौर विधानसभा क्षेत्र में कुल 16 में 03 नामांकन रद्द किये गये और परसा विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 में कोई भी नामांकन रद्द नहीं किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित