छपरा , दिसंबर 10 -- बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया।
नगर पंचायत के दक्षिण टोला निवासी सूरज प्रसाद (55) का शव उनके ही घर से लहूलुहान अवस्था में बरामद किया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सूरज प्रसाद के परिवार के सदस्य छपरा में रहते हैं। सुबह देर तक दरवाज़ा न खुलने पर पड़ोसियों को संदेह हुआ। खिड़की से झांककर देखने पर उनका शव बिस्तर के नीचे पड़ा मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची, दरवाज़ा तोड़कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल की जांच की जा रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित