छपरा , अक्टूबर 26 -- बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में कार्यरत एक विशिष्ट शिक्षक को करते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है।

सारण के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने रविवार को यहां बताया कि घोघियां प्राथमिक विद्यालय, घोघिया उत्तर टोला में कार्यरत विशिष्ट शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार के विरुद्ध एक विडियो वायरल हो रहा था।जिस विडियो में वह राजनीतिक पार्टी की जनसभा में शामिल हुए थे। उक्त विडियो की सत्यता की जांच कराने और प्रमाणित होने के बाद सारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विशिष्ट शिक्षक श्री कुमार को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ की जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित