छपरा , जनवरी 25 -- बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र से अपहृत एक किशोर को पुलिस ने महज 10 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है।

इस त्वरित कार्रवाई में अपहरण के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, खबसी गांव निवासी सन्नी कुमार के अपहरण की सूचना मिलते ही बनियापुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। जिला आसूचना इकाई के सहयोग से चलाये गये विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने अपहृत किशोर को सुरक्षित बरामद कर लिया।

इस कार्रवाई में अपहरण के आरोपी छट्ठू कुमार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांचौड़ा गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, एक चाकू और अपहरण में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा बरामद किया गया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित