रांची, 01अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के सारंडा के घने जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जहरीले सांप के डसने से सीआरपीएफ के 209 कोबरा बटालियन के जवान संदीप कुमार की मौत हो गई।

वह उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले थे और नक्सल विरोधी कई अभियानों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेते थे।

पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने आज यहां बताया कि सारंडा के छोटा नगरा इलाके में 209 कोबरा बटालियन की टीम नक्सलियों की तलाश में निकली थी, तभी अचानक सांप ने जवान संदीप को डस लिया। गंभीर हालत में उन्हें तुरंत जंगल से बाहर निकालकर कोलेबिरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन जहरीले सांप के काटने के प्रभाव से उनका इलाज सफल नहीं हो सका और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

सीआरपीएफ ने जवान संदीप कुमार के सम्मान में उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से रांची लाने की व्यवस्था की गई है, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के देवरिया भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित