चाईबासा , अक्टूबर 28 -- झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा वन क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ।
जराईकेला थाना क्षेत्र के दीघा-तिलापोसी जंगल में माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोटक की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान सिरिया हेरेंज (पिता जयमसीह हेरेंज, निवासी दीघा गांव) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सिरिया मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अपनी सहेलियों के साथ जंगल में सियाल पत्ता तोड़ने गई थी। इसी दौरान वह माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाए गए आईईडी बम पर पैर रख बैठी, जिससे जोरदार विस्फोट हो गया।
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि सिरिया की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक धमाके में बच्ची का शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जराईकेला थाना पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने आसपास के जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है ताकि और किसी प्रकार के विस्फोटक या संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके। प्रशासन ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या परिस्थिति की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित