रांची , नवम्बर 08 -- झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ शनिवार को चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का स्वान (डॉग) शहीद हो गया, जबकि उसका हैंडलर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह घटना छोटानागरा थाना क्षेत्र के जंगल इलाके में हुई।

सुरक्षा बलों की एक टुकड़ी जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन कर रही थी तभी बम विस्फोट हुआ। ब्लास्ट की तीव्र आवाज़ के बाद घायल जवान को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि अभी तक जवानों की सुरक्षा ठीक है और कोई गंभीर चोट नहीं आई है। एसपी ने कहा कि विस्फोटक के प्रकार और उसकी सक्रियता के तरीके की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार यह विस्फोट नक्सलियों द्वारा पहले लगाए गए प्रेशर बम से हुआ हो सकता है।

इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और आसपास के जंगलों में किसी अन्य आईईडी की संभावना को लेकर कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है। नक्सली अक्सर ऐसे ही प्रेशर बम लगाकर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं।

वहीं, सारंडा जंगल में तैनात सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार (52 वर्ष) की भी ड्यूटी के दौरान बीमारी के कारण मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजेश कुमार अचानक चक्कर खाकर गिर गए और उन्हें तुरंत मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अंतिम कारण स्पष्ट होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित