रांची , अक्टूबर 16 -- झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में फिर से नक्सलियों की सक्रियता ने ग्रामीणों और सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार की देर रात जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलबंगा गांव के पास भाकपा-माओवादी नक्सलियों ने दो बड़े पेड़ काटकर सड़क पर गिरा दिए, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। नक्सलियों ने न सिर्फ यह कदम उठाया बल्कि उस स्थान पर बैनर भी टांग दिया जिसमें उनकी विभिन्न मांगें और संदेश लिखे थे।
यह कार्रवाई नक्सलियों के "प्रतिरोध सप्ताह" के दौरान हुई है, जो इलाके में खलबली और दहशत का माहौल पैदा कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ सड़क पर गिराने के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग गए, जिससे आसपास के गांवों का संपर्क एकदम कट गया है।
सुरक्षा एजेंसियां इस कार्रवाई को नक्सलियों द्वारा अपनी मौजूदगी जताने का प्रयास मान रही हैं। पिछले कुछ दिनों में इस इलाके में नक्सलियों ने एक मोबाइल टावर में आग लगा दी थी और आईईडी विस्फोट के जरिए सुरक्षाबलों पर हमले किए थे, जिसमें एक जवान शहीद और दो घायल हो गए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित