सारंगढ़ , दिसंबर 07 -- ) छत्तीसगढ़ में सारंगढ़-रायगढ़ मुख्य मार्ग पर टेगनापाली पेट्रोल पंप के पास रविवार को अपराह्न में दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर मां और मासूम बच्चे की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीखमपूरा निवासी महिला पति और मासूम बच्चे के साथ बाइक से जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गयी। इस हादसे में महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी।
इस हादसे में पति और दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत सारंगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित