सारंगढ़ , नवंबर 17 -- सारंगढ़ जिले के कपिस्दा क्षेत्र में ग्रीन सस्टेबल कंपनी को आवंटित लाइमस्टोन खदान के लिए प्रस्तावित जनसुनवाई को सोमवार को भारी विरोध के कारण निरस्त कर दिया गया। एक ओर प्रशासन किसी भी तरह जनसुनवाई सम्पन्न कराने की कवायद में जुटा था, वहीं दूसरी ओर प्रभावित गांवों के किसान और ग्रामीण इसका तीखा विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आए।
गौरतलब है कि किसानों की भूमि विवाद का प्रकरण न्यायालय में लंबित है। इसके बावजूद जनसुनवाई आयोजित किए जाने से ग्रामीण आक्रोशित थे। प्रभावित पांचों गांव दौराभाटा, कपीसदा, लालाधुरवा, जोगनीपाली सहित आसपास के क्षेत्रों के महिला-पुरुष सुबह से ही सड़कों पर बैठकर रास्ते अवरुद्ध कर दिए, ताकि कोई भी जनसुनवाई स्थल तक न पहुंच सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित