रायपुर , नवंबर 20 -- बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के गठन के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और ओजस्वी नेतृत्व में बिहार विकास के मार्ग पर नए आयाम स्थापित करेगा।

मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि राजद सरकार दोगुनी ऊर्जा और समर्पण के साथ जनसेवा के कार्यों को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएगी।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रभारी एवं बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले नितिन नबीन को भी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि नितिन नबीन के अनुभव और जनसेवा के प्रति समर्पण से बिहार के विकास को नई गति मिलेगी।

श्री साय की इन शुभकामनाओं को एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर व्यापक सराहना मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित