अम्बिकापुर , अक्टूबर 29 -- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को अम्बिकापुर में आदिवासी समाज के प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं समाजसेवी बाबा कार्तिक उरांव की जन्म शताब्दी समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम कार्यालय के समीप बनने वाले बाबा कार्तिक उरांव चौक के भूमिपूजन के साथ ही मूर्ति एवं चौक निर्माण के लिए 40.79 लाख रुपये की राशि की घोषणा की।
श्री साय ने कहा, "बाबा कार्तिक उरांव ने विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद अपनी संस्कृति और सभ्यता को नहीं छोड़ा। उन्होंने जनजातीय समाज के उत्थान, शिक्षा के प्रसार और सामाजिक एकता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।"इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बाबा कार्तिक उरांव को प्रेरणास्रोत बताया और समाज को उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। सांसद चिंतामणि महाराज ने भी बाबा के कार्यों को याद करते हुए जनजातीय समाज में एकता और शिक्षा के प्रसार पर जोर दिया।
समारोह में सामरी की विधायक उद्देश्वरी पैकरा, जशपुर की विधायक रायमुनी भगत, नगर निगम महापौर मंजूषा भगत सहित कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित