रायपुर , अक्टूबर 27 -- छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को कोरबा के अग्रसेन भवन में आयोजित राज्य के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल की पगड़ी रस्म कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने दिवगंत अग्रवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने श्री अग्रवाल की धर्मपत्नी पुष्पा अग्रवाल एवं उनके परिवार के लोगों से भेंट कर उन्हें ढाढस बंधाया और अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।

श्री साय ने कहा कि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष का जीवन जनसेवा और समर्पण का प्रतीक था। उन्होंने सदैव कोरबा जिले के विकास और जनता की भलाई के लिए कार्य किया। उनकी सादगी, विनम्रता और सामाजिक संवेदनशीलता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित