रायपुर , दिसंबर 03 -- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को लोक भवन में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सौजन्य मुलाकात की।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विकास और सुशासन को लेकर पूर्व राष्ट्रपति का मार्गदर्शन अत्यंत प्रेरक रहा। उन्होंने कहा कि कोविंद जी की सरलता, दूरदृष्टि और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

इस अवसर पर राज्यपाल रमन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और पूर्व राज्यपाल रमेश बैस भी मौजूद रहे।

श्री साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ ''विजन 2047'' के दिशा में मजबूत कदम बढ़ा रहा है और राज्य के सर्वांगीण विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए पूर्व राष्ट्रपति से प्राप्त मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित