रायपुर , अक्टूबर 21 -- ) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित 4वीं वाहिनी सशस्त्र बल परिसर में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया और समारोह की शुरूआत में कर्तव्य पथ पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा परेड के दौरान शहीद जवानों के नामों का वाचन कर उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम सहित वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में राज्यपाल डेका, मुख्यमंत्री साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी जवानों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि पुलिस बल की निष्ठा और वीरता ही समाज की सुरक्षा की आधारशिला है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित