रायपुर , दिसंबर 03 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के तीन जवानों के शहीद होने पर मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने गहरी संवेदना जतायी है।

श्री साय ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कहा कि वीर जवानों ने बुधवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान 12 माओवादियों को ढेर कर दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि क्षेत्र में तलाशी और घेराबंदी अभियान लगातार जारी है।

इस मुठभेड़ में डीआरजी बीजापुर के प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, आरक्षक दुक्करू गोंडे और आरक्षक रमेश सोढ़ी ने बहादुरी से लड़ते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। मुख्यमंत्री ने तीनों शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्री साय ने कहा कि घायल अन्य दो जवान खतरे से बाहर हैं और उनकाे बेहतर उपचार दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित