रायपुर , जनवरी 08 -- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को गोवा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच आपसी सहयोग, राज्यों के विकास और साझा हितों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ और गोवा के बीच प्रशासनिक अनुभवों के आदान-प्रदान, पर्यटन, संस्कृति और विकास से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। दोनों नेताओं ने भविष्य में सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित