कोरबा , अक्टूबर 09 -- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि भगवान सहस्त्रबाहु के नाम पर चौक का नामकरण और प्रतिमा स्थापना से क्षेत्र में आस्था के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने घोषणा की कि प्रतिमा स्थल पर आकर्षक गार्डन विकसित किया जाएगा ताकि यह स्थान धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक पहचान बन सके।

श्री साय ने गुरुवार को कोरबा जिले के कटघोरा में आयोजित दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने जयसवाल समाज द्वारा आयोजित भगवान सहस्त्रबाहु चौक के लोकार्पण समारोह और वीर शहीद सीताराम सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

मुख्यमंत्री का हेलीपैड पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने सहस्त्रबाहु प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और छत्तीसगढ़ महतारी की जय के नारों के साथ चौक का विधिवत लोकार्पण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,"भगवान सहस्त्रबाहु के नाम पर चौक का नामकरण और प्रतिमा स्थापना से क्षेत्र में आस्था के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने घोषणा की कि प्रतिमा स्थल पर आकर्षक गार्डन विकसित किया जाएगा ताकि यह स्थान धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक पहचान बन सके।"श्री साय ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक क्लस्टर की स्थापना, रेलवे परियोजनाओं में तेजी और पर्यटन विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने समाज के लोगों को इस ऐतिहासिक पहल के लिए बधाई भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित