नयी दिल्ली , नवंबर 17 -- दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही स्वच्छ दिल्ली, स्वस्थ दिल्ली का लक्ष्य पूरा होगा।
श्री सूद ने आज पंजाबी बाग के कुछ इलाकों में स्वच्छता, कूड़ा प्रबंधन और सफ़ाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से संवाद कर इलाके की समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि क्षेत्र में स्वच्छता के प्रयासों को और गति मिल सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी की स्वच्छता व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और इसी कड़ी में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के सभी मंत्री स्वयं जमीनी स्तर पर जाकर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं। । सरकार ने संकल्प लिया है कि दिल्ली को स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अग्रणी राज्य बनाया जाएगा।
श्री सूद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दस वर्ष के कार्यकाल और पिछले ढाई वर्षों में नगर निगम के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण दिल्ली को पंगु स्थिति में पहुँचा दिया है । समस्याओं के समाधान में निगम की कोई रुचि नहीं थी जिसके कारण अनेक चुनौतियाँ वर्तमान सरकार को विरासत में मिली हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम दिल्ली की सभी विकट समस्याओं जैसे दिल्ली में साफ सफाई, प्रदूषण की रोकथाम, आदि के समाधान का वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन कर रहे हैं और चरणबद्ध रूप से समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार रातों-रात जादू की छड़ी से विरासत में मिली दशकों पुरानी समस्याओं को एक दम समाप्त तो नहीं कर सकती परंतु उनकी सरकार पूरी सम्वेदनशीलता, संकल्प और पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।
शहरी विकास मंत्री ने बताया कि वोट बैंक की राजनीति के चलते आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के कई इलाकों में 60 फुट की सड़कों पर अतिक्रमण करवाकर उसे 20 फुट तक सीमित कर दिया था जिससे आवागमन और सफाई दोनों प्रभावित हुए। वर्षों से जर्जर पड़े टॉयलेट कॉम्प्लेक्स और झुग्गीवासियों को मूलभूत सुविधाओं की कमी भी पिछले शासन की उदासीनता ओर लापरवाही का ही परिणाम है। झुग्गी और मलिन बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी की नाराज़गी हमें झेलनी पड़ रही है जबकि जूठे वायदे उन लोगों ने किए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित