त्रिशूर , दिसंबर 07 -- केरल की एक निचली अदालत फरवरी 2017 में एक जानी-मानी अभिनेत्री के अपहरण और यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में 8 दिसंबर को फैसला सुनायेगी जिसमें अभिनेता दिलीप सहित 10 लोग आरोपी हैं।

दिलीप और नौ अन्य पर अभिनेत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने, साजिश रचने, गलत तरीके से बंद रखने, सबूत नष्ट करने और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोपी है। अभियोजन पक्ष का कहना है कि दिलीप के गोपनीय संबंध से जुड़ी निजी दुश्मनी के कारण इस अपराध को अंजाम दिया गया था।

इस मामले ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पर इसके असर के कारण बहुत ज़्यादा लोगों का ध्यान खींचा है।

जनवरी 2020 में न्यायिक प्रक्रिया शुरू होने के बाद से इस मामले में 260 से ज़्यादा गवाह पेश हुए हैं। बार-बार दायर की गयी याचिकाओं, सरकारी वकीलों में बदलाव एवं नयी जांच जैसे कारणों से न्यायिक प्रक्रिया में बार-बार देरी हुई।

सबूतों से छेड़छाड़ का मामला तब उजागर हुआ जब हमले की वीडियो वाला एक मेमोरी कार्ड कथित तौर पर कोर्ट की हिरासत में रहते हुए बदल दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित