भीलवाड़ा , दिसम्बर 25 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को बयान बदलवाने के लिये धमकाने के मामले में पूर्व पार्षद नवीन सभनानी और पीड़िता के भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की जांच कर रहे अधिकारी अशोक सोनी ने गुरुवार को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि कैफे में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपियों को बचाने के लिए उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। पूर्व पार्षद सभनानी और अन्य लोगों ने उसे मामला वापस लेने और बयान बदलने के लिए डराया धमकाया।

पीड़िता के अनुसार दो मार्च 2024 को एक कैफे में उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस घटना में उसकी एक महिला मित्र भी शामिल थी। आरोपियों ने दुष्कर्म के दौरान वीडियो बनाये और उन्हें आपस में साझा किया। इन वीडियो के आधार पर अन्य लोगों ने भी उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की और जान से मारने की धमकियां दीं।

मानसिक रूप से टूट चुकी पीड़िता ने करीब एक वर्ष बाद दो मार्च 2025 को कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही इस मामले में अशरफ, शाहरुख उर्फ बबलू, आमिर, सोयम, सानवीर, फैजान, सोयब और खालिद को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया था। बाद में साईना उर्फ जेसलीन को इंदौर से गिरफ्तार किया गया, जो फिलहाल जेल में है।

पुलिस के अनुसार इसी मामले में पूर्व पार्षद नवीन सभनानी ने पीड़िता पर मामला खत्म कराने का दबाव बनाया और उसके भाई को भी अपने पक्ष में कर लिया। आरोप है कि पीड़िता के भाई ने भी उसके साथ मारपीट की। इन तथ्यों के सामने आने के बाद पुलिस ने सभनानी और पीड़िता के भाई को गिरफ्तार कर लिया।

गुरुवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच पैदल न्यायालय ले जाकर पेश किया, जहां से अदालत ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दिये।

मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित