भीलवाड़ा , दिसम्बर 21 -- राजस्थान मे भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता ने बयान बदलवाने के लिए धमकाने और मारपीट कराने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर नवीन सबनानी, उसके पिता सहित तीन लोगों के खिलाफ नया मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता का कहना है कि उस पर लगातार मुकदमा वापस लेने और अदालत में बयान बदलने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने पहले ब्लैकमेल करके दुष्कर्म और यौन शोषण के मामले में अशरफ, सायना उर्फ जैसलीन, शाहरुख उर्फ बबलू, आमिर, सोयम, सानवीर, फैजान, सोयब और खालिद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस जांच पूरी करके चालान न्यायालय में पेश कर चुकी है।
पीड़िता के अनुसार करीब दो महीने पहले नवीन सबनानी उसके संपर्क में आया और मामला वापस लेने और बयान बदलने का दबाव डालने लगा। आरोप है कि उसने पीड़िता के भाई को अपने पक्ष में बताते हुए उससे खाली कागजों पर हस्ताक्षर भी करवा लिए।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उसके भाई ने नवीन सबनानी के कहने पर उसके साथ बेल्ट और लात घूंसों से मारपीट की। साथ ही नवीन सबनानी के पिता ने भी उसे जान से मारने की धमकी दी और बयान बदलने का दबाव बनाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित