नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में पिछले एक दशक में सामाजिक सुरक्षा में परिवर्तनकारी उपलब्धियों को इंटरनेशनल सोशल सिक्योरिटी एसोसिएशन (आईएसएसए) ने मान्यता दी है। यह दावा केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में किया।
श्री मांडविया ने कहा कि आईएसएसए द्वारा भारत को सामाजिक सुरक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धि पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाना सामाजिक सुरक्षा के विस्तार और अपने नागरिकों के लिए समावेशी कल्याण सुनिश्चित करने में देश के अनुकरणीय प्रयासों को मान्यता देता है। ज्ञात रहे कि श्री मांडविया ने पिछले सप्ताह मलेशिया के कुआलालम्पुर में भारत सरकार की तरफ से आईएसएसए पुरस्कार ग्रहण किया था।
श्री मांडविया ने आईएसएसए महासभा में भारत के वोट शेयर में 30 की बढ़ोतरी करने पर भी जोर दिया, जो किसी भी सदस्य देश के लिए अधिकतम स्वीकार्य सीमा है। डॉ. मांडविया ने कहा, "यह उपलब्धि वैश्विक सामाजिक सुरक्षा संवाद और सहयोग को आकार देने में भारत के बढ़ते प्रभाव और नेतृत्व को दर्शाती है।"ज्ञात रहे कि आईएसएसए पुरस्कार एक प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मान है, जो हर तीन साल में एक बार विश्व सामाजिक सुरक्षा मंच पर प्रदान किया जाता है । इस सम्मान को प्राप्त करने वाले देशों में ब्राजील (2013), चीन (2016), रवांडा (2019) और आइसलैंड (2022) शामिल हैं।
वर्ष 1927 में स्थापित, इंटरनेशनल सोशल सिक्योरिटी एसोसिएशन (आईएसएसए) में 158 देशों के 330 से अधिक सदस्य संगठन शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित