भोपाल , दिसंबर 29 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर मध्य भारत प्रांत के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय सामाजिक सद्भाव बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक 3 जनवरी को भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में सुबह 8:30 बजे से होगी। इसमें आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत विभिन्न समाजों के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे।
बैठक का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों के बीच समरसता, सहयोग और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर विचार-विमर्श करना है।
सामाजिक संगठनों ने इतिहास के कठिन दौर में समाज को एकजुट रखा है और आज भी जनकल्याण व सेवा कार्यों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। इसी पृष्ठभूमि में यह बैठक आयोजित की जा रही है।
बैठक में डॉ. मोहन भागवत सामाजिक सद्भाव, राष्ट्र निर्माण और सांस्कृतिक चेतना पर मार्गदर्शन देंगे। बैतूल जिले से डॉ. मयंक भार्गव के साथ दीपक पाल, राघव जी और अनिल पंवार भी शामिल होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित