श्रीनगर , अक्टूबर 28 -- पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता और विधायक वहीद पारा ने मंगलवार को प्रशासन पर जम्मू-कश्मीर में सामाजिक श्रेणी प्रमाण पत्र जारी करने में क्षेत्रीय असंतुलन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
श्री पारा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मेरे प्रश्न के उत्तर में, राजस्व विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े एक "गहरी क्षेत्रीय विभाजन" को दर्शाते हैं, जिसके अनुसार केन्द्र शासित प्रदेश में पिछले दो वर्षों में देश के बाकी हिस्सों की तुलना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और स्थायी निवासी प्रमाण पत्र जारी करने में बहुत आगे है।
विधायक पारा ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी एक पोस्ट में ये बात कही। उन्होंने कहा कि आंकड़ों के अनुसार, अधिकांश श्रेणियों में जम्मू का स्थान बेहतर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित