लखनऊ 25 सितंबर ( वार्ता) "रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो" के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी(आप) उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में सरयू से संगम तक पदयात्रा निकालेगी। यह पदयात्रा आगामी 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती से शुरू होगी और 15 नवंबर को समाप्त होगी । पदयात्रा में सांसद संजय सिंह के साथ बड़ी संख्या में प्रदेश के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का युवा रोजगार मांग रहा है, लेकिन उसे सिर्फ़ पेपर लीक का सामना करना पड़ रहा है। फिर चाहे वह लेखपाल की भर्ती हो, शिक्षक भर्ती हो सिपाही भर्ती हो या दरोगा भर्ती हो, भ्रष्टाचार इस हद तक व्याप्त हो गया है कि अभी हाल में पीसीएस जे का पेपर भी लीक हो गया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के इस खेल से लाखों नौजवानों का भविष्य बर्बाद हो गया है। उन्होंने कहा कि रोजगार के मामले में पूरा उत्तर प्रदेश आज जीरो पर खड़ा है।सामाजिक न्याय पर बात करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश में जातियों के नाम पर जो भेदभाव हो रहा है, जिस तरह से समाज के शोषित वंचित और दलित लोगों का अधिकार छीना जा रहा है। उनकी नौकरियां छीनी जा रही हैं, उनका आरक्षण मारा जा रहा है। यही नहीं थानों और सरकारी विभागों में भी उनका उत्पीड़न हो रहा है। दलित शोषित और वंचित वर्ग के लोगों को अपना काम करने के लिए केवल रिश्वत देनी पड़ती है बल्कि जातीय दंश भी झेलने पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसको समाप्त करने के लिए सामाजिक न्याय की व्यवस्था उत्तर प्रदेश में लागू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में लखीमपुर में कॉपरेटिव बैंक में 27 पदों के सापेक्ष 15 ठाकुर, 4 ब्राह्मण की भर्ती कर आरक्षण घोटाला करते हुए दलित, पिछड़ा और आदिवासी समाज के हकों को मारा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित