इटावा , अक्टूबर 10 -- समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि शुक्रवार को पूरे प्रदेश में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। मुख्य आयोजन उनके पैतृक गांव सैफई (इटावा) स्थित समाधि स्थल पर हुआ, जहां हजारों समाजवादी कार्यकर्ता और समर्थक उमड़ पड़े।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि "नेता जी ने अपना पूरा जीवन समाजवाद, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए समर्पित किया। उन्होंने गरीबों, किसानों, मजदूरों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के सम्मान और अधिकारों की लड़ाई लड़ी। हम सब उनके आदर्शों पर चलकर समाजवादी सपनों को साकार करने का संकल्प लेते हैं।"उन्होंने कहा " आज संविधान को कमजोर करने और आरक्षण खत्म करने की साजिशें हो रही हैं। भाजपा सरकार और उसकी नीतियां सामाजिक न्याय की भावना के खिलाफ हैं। समाजवादी पार्टी ऐसी ताकतों को हमेशा के लिए परास्त करेगी।"अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के सम्मान और हक के लिए संघर्ष जारी रखेगी। समाजवादी सरकार बनाकर सामाजिक न्याय के राज की स्थापना ही नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने बताया कि सैफई में नेता जी की स्मृति में 'प्रेरणा स्थल' बनाया जा रहा है, जिसे समाजवादियों का मेमोरियल बताया गया है। अखिलेश ने कहा कि इस प्रेरणा स्थल का मुख्य भाग 22 नवंबर 2026 तक तैयार कर लिया जाएगा और उसी दिन नेता जी के जन्मदिन पर भव्य कार्यक्रम में इसका उद्घाटन किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए नेताओं, साइकिल यात्राओं और पदयात्राओं के माध्यम से पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं ने भी नेता जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। समाजवादी कलाकारों ने भजन और गीतों के जरिए 'नेता जी अमर रहें' के नारे गूंजाए।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन, सांसद डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव, आदित्य यादव, विधायक तेज प्रताप यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, अनुराग यादव और अदिति यादव,नेता प्रतिपक्ष विधानसभा माता प्रसाद पांडेय, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री बलराम यादव, सांसद देवेश शाक्य, एमएलसी जासमीर अंसारी, विधायक आशु मलिक, प्रदीप यादव, जयप्रकाश अंचल, पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी समेत बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित